Wednesday 20 October 2021

अभी टला नहीं कोरोना का खतरा

कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉक्टर बीके पॉल ने कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि जायडस कौडिला का कोविड-19 का टीका जल्द आएगा। पॉल ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है लेकिन यह कहना सही नहीं होगा कि बुरा समय बीत चुका है। डॉ. पॉल ने आगाह करते हुए कहा कि भले ही कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है और दूसरी लहर जा रही है लेकिन यह कहना सही नहीं होगा कि सबसे बुरा दौर खत्म हो गया है। क्योंकि कई देशों ने दो से अधिक लहरों का सामना किया है। भारत में फिलहाल कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक वी वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। सही समय बता पाना संभव नहीं है। वैक्सीन को लेकर प्रशिक्षण शुरू होने के बाद कई देशों में दो से ज्यादा लहर आई हैं। उन्होंने आगे कहा कि टीका आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए बालिग आबादी में सभी के लिए पूर्ण टीकाकरण हमारी पहुंच के दायरे में है। पॉल ने कहा कि सरकार वैज्ञानिक तर्प के साथ-साथ बच्चों और किशोरों के लिए उपलब्ध वैक्सीन की सप्लाई की स्थिति के आधार पर कोई फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कई देशों में किशोरों और बच्चों के लिए वैक्सीन की शुरुआत हो गई है। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि देश ऐसे दौर से गुजर रहा है, जब त्यौहारों में लोगों का जमावड़ा होता है। यह बहुत मुश्किल वक्त है, क्योंकि वायरस फिर से फैल सकता है। हमने देखा है कि दूसरे देशों में भी जहां वैक्सीन कवरेज अच्छा होने के बावजूद कोरोना केसों में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसलिए निश्चित रूप से हमें यह नहीं मानना चाहिए कि संक्रमण में गिरावट की यह स्थिति आगे भी जारी रहेगी। इसलिए हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि सबसे बुरा समय खत्म हो गया है। हमें हमेशा अलर्ट रहना होगा। इसमें जनता का योगदान आवश्यक है। दो दिन पहले हमने चावड़ी बाजार का सीन देखा जहां आदमी पर आदमी चढ़ा जा रहा था। अगर यही हालत रही तो कोरोना फिर लौट सकता है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment