Tuesday 12 October 2021

नवाब मलिक का सनसनीखेज आरोप

क्रूज पर छापेमारी करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों पर हमला जारी रखते हुए एनसीपी प्रवक्ता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को एक और खुलासा करने की चेतावनी दी। उन्होंने यह बताने का दावा किया कि कैसे भाजपा से जुड़े एक व्यक्ति को एजेंसी ने कथित रूप से भगाने में मदद की। वहीं अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। मलिक ने शुक्रवार को कहाöमेरे पास फोटो और वीडियो समेत पूरे सुबूत हैं। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने खुद कहा था कि उन्होंने दो अक्तूबर को आठ से 10 आरोपियों को हिरासत में लिया था। केवल आठ नाम सामने आए। बाकी दो का क्या हुआ? उन्होंने एनसीबी पर कथित रूप से अन्य दो लोगों की मदद करने का आरोप लगाया, जिनमें एक भाजपा नेता से संबंधित है। मलिक ने सवाल किया कि भाजपा के कौन से नेता वानखेड़े के सम्पर्क में हैं, पार्टी और संबंधित पहलुओं के साथ उनके क्या संबंध हैं और यह सब कैसे बॉलीवुड और राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए काम कर रहे हैं? उधर ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान सहित अन्य आरोपियों के वकीलों ने मीडिया को बताया कि वह जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन करेंगे। आरोपियों के वकीलों की दलीलों का अदालत पर कोई असर नहीं हुआ। अब अगली सुनवाई 13 अक्तूबर को होगी। एनसीबी का दावा है कि आर्यन खान ड्रग्स रैकेट का हिस्सा हैं। अब आरोपियों को ऑर्थर रोड जेल से बाहर निकालने के लिए सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment