Sunday, 31 October 2021
कैप्टन साहब से मेरे रूह के रिश्ते हैं
पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम का नाम पंजाब की राजनीति में हंगामा मचाए हुए है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ उनके करीबी रिश्तों को लेकर कांग्रेस का एक खेमा लगातार हमलावर है जबकि कैप्टन अरूसा के साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं की तस्वीरें जारी कर जवाबी हमला कर रहे हैं। पंजाब कांग्रेस की सियासत में इस तरह घसीटे जाने से निराश अरूसा ने भी अपना पक्ष रखना शुरू किया है। भारतीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अमरिन्दर सिंह को अपना करीबी दोस्त बताते हुए कहाöमेरा उनसे रूह का रिश्ता है। अरूसा कहती हैं कि 2004 में मेरी कैप्टन साहब से पहली बार मुलाकात हुई थी। तब मेरी 56 साल की उम्र थी और वह 66 वर्ष की उम्र के थे। इस उम्र में आप प्रेमी नहीं तलाशते, इसलिए हमारे रिश्ते में रोमांस जैसा कुछ तलाशना बेकार है। हां, हमारा बौद्धिक स्तर एक जैसा है, जिसके कारण हम दोस्त बने। कैप्टन साहब ने पूरी दुनिया में सिर्फ मुझे अपनी दोस्ती के लायक समझा, इसका मुझे फख्र है। जब हम मिले तो हमें एक-दूसरे की कुछ चीजें पसंद आईं, जैसे कि मुझे उनकी बागवानी और खाना बनाने की कला, जबकि उन्हें मेरा लेखन, हमें एक-दूसरे का सोलमेंट कर सकते हैं। मैं सिर्फ कैप्टन साहब की ही नहीं, उनके परिवार की भी दोस्त हूं। उनकी पत्नी महारानी साहिबा परगीत कौर, उनकी बहनें, बहनोई, पूरा परिवार, सब मेरे दोस्त हैं। उनसे दोस्ती के बाद 16 साल से मैं भारत आ रही हूं, मगर पिछले एक साल से मैं पाकिस्तान में ही हूं। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस वालों की ट्रांसफर, पोस्टिंग में अरूसा ने जमकर पैसा कमाया है और पैसा लेकर पाकिस्तान भाग गईं।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment