Sunday 24 October 2021

सबसे रोमांचक क्रिकेट मुकाबला

24 अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टी-20 वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा इसी मैच की है। चूंकि यूएई में भारत-पाकिस्तान दोनों ही देशों के लोगों की बड़ी आबादी है। इसके चलते यहां इस मैच का रोमांच सबसे अलग है। आम मजदूर से अरबपति तक अपने-अपने देश की टीम से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। इस मैच के सभी टूर पैकेज हाथोंहाथ बिक गए। बड़ी बात यह है कि मैच के लिए अमेरिका और कनाडा तक के लोगों ने पैकेज खरीदे हैं। दुबई की नामचीन ट्रेवल कंपनी दादाभाई के सुपरवाइजर एलिडस बताते हैं कि हमने मैच के टिकट के साथ एक रात स्टे वाले 500 पैकेज जारी किए थे। यह हाथोंहाथ बुक हो गए। एक पैकेज की कीमत 40,700 रुपए (2000 दिरहम) थी। दूसरी तरफ दुबई के रेस्तरां और बार भी लोगों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर ला रहे हैं। इनके मैन्यू में क्रिकेट छाया हुआ है। मसलन खानों का सेंचुरी पैक, हॉफ सेंचुरी पैक, फिक्स्ड ओवर मैन्यू आदि बनाए गए हैं। रेस्तरां ने भी फूड डिलीवरी की तैयारी की है, ताकि लोग घर बैठे मैच और लजीज व्यंजन का आनंद ले सकें। दूसरी तरफ भारत-पाक मैच के टिकट की बिक्री शुरू होते ही मिनटों में सभी टिकट बिक गए। शुरुआती 30 मिनट में वेटिंग 13 हजार के पार पहुंच गई। कई प्लेटफॉर्म पर टिकट चार से पांच गुना दाम पर बेचा जा रहा है। टिकट खत्म होने से मैच लाइव देखना कर्मचारियों के लिए दूर का सपना है। उनके इसी ख्वाब को पूरा करने के लिए क्रिकेट यूएई से मशहूर डेनयूब ग्रुप के वाइस चेयरमैन अनीस साजन ने लक्की ड्रॉ के जरिये 100 वर्कर्स को मैच के टिकट दिए हैं। अनीस कहते हैं कि हम सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं जो कर्मचारियों के लिए मैच देखने में काम आएंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के लाइव ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर 24 अक्तूबर के मैच के बीच 10-10 सैकेंड के स्लाट 25 से 30 लाख रुपए में बेच रहे हैं। रविवार को होने वाले टी-20 विश्व कप के मुकाबले की एक-एक गेंद पर लाखों रुपए बरसने जा रहा है। अनुमान के मुताबिक सिर्फ इस मैच पर विज्ञापन और टिकट के जरिये तकरीबन 120 करोड़ रुपए बाजार पर दांव लगा होगा। मुकाबले की हर गेंद 50 लाख रुपए में पड़ने वाली है। पूरे विश्व कप में यही एक ऐसा मुकाबला है जिसे लेकर बाजार में जबरदस्त मारामारी है। इसे आईसीसी और मुख्य प्रसारणकर्ता स्टार भी जानते हैं। आईसीसी पिछले कुछ विश्व कप से भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से रखता आ रहा है। इससे उसे टूर्नामेंट के लिए आयोजक देश में ज्यादा दर्शक मिल रहे हैं। स्टार भी इस मैच के लिए तकरीबन 40 से 50 प्रतिशत का प्रीमियम वसूल रहा है। दुबई में होने वाले इस मैच की सारी टिकटें बिक चुकी हैं। सबसे सस्ती टिकट 150 दिरहम (करीब 3000 रुपए) की है जिसकी काला बाजारी एक लाख रुपए तक में हो रही है। आईसीसी ने इस मैच के लिए अन्य मुकाबलों की अपेक्षा टिकट के दाम भी ज्यादा रखे हैं। आम टिकट 3000, 6300 और 15,700 रुपए की है। इन्हीं टिकटों की काला बाजारी हो रही है। मुंबई से अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार को दुबई रवाना हो रहे एक क्रिकेट-प्रेमी के मुताबिक उन्होंने 3000 रुपए का टिकट एक लाख रुपए में और 15 हजार रुपए का डेढ़ लाख रुपए में लिया है। इस मैच के हॉस्पिटेलिटी टिकट भी जारी किए हैं। इनकी कीमत 27 हजार, 63 हजार, एक लाख 90 हजार और दो लाख 33 हजार रुपए है। मैच की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के दो घंटे बाद ही सब टिकट बिक गए।

No comments:

Post a Comment