Friday 29 October 2021

सूडान में तख्ता पलट, पीएम गिरफ्तार

सूडान में सेना ने तख्ता पलट कर दिया है और सेना के सबसे प्रमुख जनरल ने देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। इससे पहले देश के अंतरिम प्रधानमंत्री और सरकार की कैबिनेट के कमोबेश सभी सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना मंत्रालय के फेसबुक पेज के अनुसार सूडान में बड़े पैमाने पर इंटरनेट स्लो कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने पुलों को बंद कर दिया है। प्रधानमंत्री अब्दाला हमदोक कहां हैं, यह अभी तक किसी को पता नहीं है। देश का सरकारी चैनल फिलहाल टीवी पर देशभक्ति का परंपरागत संगीत बजा रहा है। टीवी पर दिए संबोधन में सूडानी सेना के जनरल अब्देल फताह बुरहान ने घोषणा की है कि देश की सत्तारूढ़ संप्रभु परिषद को भंग कर दिया गया है, साथ ही प्रधानमंत्री हमदोक के नेतृत्व वाली सरकार को भी खत्म कर दिया गया है। मुख्य लोकतांत्रिक समर्थक संगठन और सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी ने सूडानी जनता से सड़कों पर उतर कर सैन्य तख्ता पलट का विरोध करने को कहा है। सूडान में तख्ता पलट इस देश के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। ब्रिटिश शासन से 1956 में आजादी मिलने के बाद करीब आठ बार तख्ता पलट हो चुका है। दो साल पहले ही देश के लंबे समय तक शासक उमर-अल-बशीर को हटाया गया था। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment